Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शक्ति और लालच की कहानी दिखाता यश स्टारर केजीएफ- कोलार गोल्ड फील्ड का दूसरा ट्रेलर लांच

हमें फॉलो करें शक्ति और लालच की कहानी दिखाता यश स्टारर केजीएफ- कोलार गोल्ड फील्ड का दूसरा ट्रेलर लांच
पहले ट्रेलर से भारी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, केजीएफ- कोलार गोल्ड फील्ड के निर्माताओं ने आगे बढ़ कर मुंबई में एक इवेंट के दौरान फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है।
 
केजीएफ के ट्रेलर की शुरुआत यश द्वारा अभिनीत रॉकी के बचपन से होती है जो बॉम्बे की सड़कों पर पला बढ़ा है और बाद में कोलार की सोने की खानों तक अपना सफ़र तय करता है। दो मिनट के ट्रेलर में दिखाए गए दमदार एक्शन ने बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए प्रत्याशा उत्पन्न कर दी है।
 
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, मुंबई की सड़कों से कोलार की खूनी सोने की खानों तक, #KGFTrailer2.  कन्नड़ की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी परियोजना केजीएफ पेश करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एए फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है।
 
यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव द्वारा अभिनीत, केजीएफ प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है और होमबेल फिल्म्स प्रोडक्शन की फ़िल्म है। विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित केजीएफ के लिए राइल बसरूर ने संगीत दिया है। केजीएफ एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली कन्नड़ फ़िल्म है और यह प्रोडक्शन हाउस इस तरह की मेगा महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़कर उत्साहित महसूस कर रहा है।
 
यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया जाएगा। इनमें से पहला भाग का शीर्षक केजीएफ चैप्टर 1 होगा जो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फोर्ब्स इंडिया 2018: कमाई के मामले में सलमान ने मारी बाजी, शाहरुख और प्रियंका टॉप 10 से बाहर