Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कीकू शारदा उर्फ पलक (कॉमेडी नाइट्स विद कपिल) गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कीकू शारदा उर्फ पलक (कॉमेडी नाइट्स विद कपिल) गिरफ्तार
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा को पुलिस ने गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने इस शो में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाया था जिससे बाबा के भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी और वे नाराज हो गए। हालांकि बाद में उन्‍हें एक लाख के निजी पर जमानत दे दी गई है। 
 
 
पुलिस ने किकू को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 
हरियाणा पुलिस ने किकू को मुंबई से गिरफ्तार किया। उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया। यह धारा किसी के धर्म अथवा धार्मिक आस्था का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत् करने से संबंधित है।
 
किकू के खिलाफ उदय सिंह नाम के व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए किकू ने माफी मांगी और कहा कि वह तो कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था।
 
उन्होंने कहा कि मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देशन भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi