Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किम शर्मा पर मेड ने लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

हमें फॉलो करें किम शर्मा पर मेड ने लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
किम शर्मा लगातार गलत कारणों से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी मेड ने किम पर मारपीट, धक्का देना और अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। साथ ही उसकी सैलेरी भी नहीं दी है। खबर है कि किम के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला दर्ज कर लिया है। 
 
31 वर्षीय एस्थर खेस को किम ने अपने घर पर कपड़े धोने का काम 27 अप्रैल से दिया। 21 मई को एस्थर सफेद और रंगीन कपड़ों को अलग करना भूल गईं। नतीजे में ब्लैक ब्लाउज का रंग सफेद टी-शर्ट पर लग गया। एस्थर को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने यह बात किम को बताई। 

webdunia


 
किम को जब यह बात पता चली तो उनका पारा चढ़ गया। एस्थर का कहना है कि उन पर किम चिल्लाई, भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया, हाथ उठाया और घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। 
 
एस्थर के जो पैसे बनते थे वो किम ने देने से इनकार कर दिया। एस्थर ने कई बार पैसे मांगे लेकिन हर बार खाली हाथ लौटना पड़ा। हारकर एस्थर ने 27 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 
 
खार पुलिस ने किम के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला, आईपीसी धारा 323, 504 के तहत दर्ज किया गया है। नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है। 
 
दूसरी ओर किम ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि वे हर महीने की 7 तारीख को सैलेरी देती हैं और 7 तारीख को सारे पैसे दे दिए जाएंगे। किम के अनुसार उनके 70 हजार के कपड़े खराब हो गए हैं और उन्होंने एस्थर को सिर्फ घर से बाहर निकाला था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बायोपिक में काम करने के बाद अब ऑटोबायोग्राफी लिखेंगे रितिक रोशन