Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किरण राव की 'लापता लेडीज' का भोपाल में होगा ग्रैंड प्रीमियर

मध्य प्रदेश में स्थित सीहोर के वास्तविक स्थानों पर हुई है फिल्म की शूटिंग

हमें फॉलो करें किरण राव की 'लापता लेडीज' का भोपाल में होगा ग्रैंड प्रीमियर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (17:55 IST)
Laapataa Ladies Grand Premiere: किरण राव की अगली निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' साल 2024 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे मुख्य कलाकारों ने किरण द्वारा स्थापित दुनिया में लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। 
 
किरण राव कि यह कहानी एक खूबसूरत और मनोरंजक दुनिया का वादा करता है, जहां उन्होंने भारतीय टेम्पलेट में रूटेड कहानी प्रस्तुत की है। 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अभी से ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। 
 
webdunia
वहीं रिलीज से पहले, निर्माता किरण राव और आमिर खान झीलों के शहर भोपाल में फिल्म का एक भव्य प्रीमियर रखेंगे। आमिर खान, किरण राव और उनकी टीम ने एक ऐसी फिल्म बनाई है जो बड़े स्तर के लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगी और उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि फिल्म देश के सबसे दूर के हिस्सों तक भी पहुंचे।
 
फिल्म की कहानी भारत के हृदय स्थल की कहानी कहती है और विषय भी शहरी है। टीम ने मध्य प्रदेश में स्थित सीहोर के वास्तविक स्थानों पर इसकी शूटिंग की है, और फिल्म के हिस्से के रूप में वास्तविक जीवन के ग्रामीणों और स्थानों को भी जोड़ा है।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।  यह फिल्म 1 मार्च, 2024 को रिलीज हो रही है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस और 'किंडलिंग प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनाया गया है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। पटकथा और डायलॉग स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त डायलॉग दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोल्डन शिमरी स्लिट आउटफिट में नेहा भसीन ने ढाया कहर, देखिए तस्वीरें