Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कीर्ति कुल्हरी बोलीं- टाइपकास्ट होने के लिए कलाकार खुद जिम्मेदार हैं

हमें फॉलो करें कीर्ति कुल्हरी बोलीं- टाइपकास्ट होने के लिए कलाकार खुद जिम्मेदार हैं
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (16:01 IST)
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का मानना है कि अगर कोई कलाकार एक ही तरह के किरदार में खुद को सीमित नहीं रखना चाहता है, तो उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में काम करने से मना करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा।

 
कीर्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, आप भी टाइपकास्ट होने के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं, जितना कि आपको टाइपकास्ट करने वाला इंसान। आपको ऐसे विकल्पों का चुनाव करना होगा, जो भिन्न हो और ना कहना सीखना होगा। 

 
 
यह आसान नहीं है, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो फिर शिकायत भी मत कीजिए। आप जिस तरह के किरदारों को करना चाहते हैं, उसके लिए आपको स्टैंड लेना पड़ेगा और धीरे-धीरे आपके लिए यह सबकुछ करना काफी आसान हो जाएगा।
 
कीर्ति का मानना है कि प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो, लेकिन टाइपकास्ट होने का खतरा हर कहीं है। हालांकि अपनी बनाई सख्त नीति के तहत कीर्ति एक ही तरह के किरदारों को चुनने से बचती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से अजय देवगन और राजामौली के बीच हुई मनमुटाव!