Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'किसी का भाई किसी की जान' के मेकर्स ने रिलीज किया 'येंतम्मा' का बिहाइंड द सीन वीडियो, एनर्जी से सराबोर नजर आए स्टार्स

हमें फॉलो करें 'किसी का भाई किसी की जान' के मेकर्स ने रिलीज किया 'येंतम्मा' का बिहाइंड द सीन वीडियो, एनर्जी से सराबोर नजर आए स्टार्स

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (11:44 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हालिया रिलीज गाना 'येंतम्मा' ने पूऱे देश में हंगामा मचा दिया है। इस गाने के कुल व्यू लगभग 44.8 मिलियन को पार कर चुके हैं और हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। इस गाने की जोरदार कोरियोग्राफी ने लोगों को डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए मजबूर कर दिया है। 

 
'येंतम्मा' गाने के बीट्स से लेकर इसके डांस मूव्स, सेट और वाइब्रेंट्स कलर्स तक सब कुछ ग्रैंड हैं। कह सकते है कि फिल्म के मेकर्स अच्छी तरह से जानते थे कि कैसे आते ही दर्शकों के बीच छा जाना है। गाने के लिए किसी का भाई किसी की जान की ऑफ कैमरा टीम ने उत्साही प्रशंसकों और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जी तोड़ कर मेहनत की है। 
 
 
इसका सबूत येंतम्मा की बिहाइंड द सीन वीडियो है जो हाल ही जारी हुई है। गाने के म्यूजिक की तरह ही इसका बीटीएस वीडियो है और वीडियो में नजर आ रहें स्टार्स इस बात का सबूत है। येंतम्मा एनर्जी से भरपूर गाना है जिसे बीटीएस में भी देखा जा सकता है। बीटीएस में दिखाया गए स्टार उस एनर्जी से सराबोर हैं और यही उन्होंने गाने में अपने संबंधित प्रदर्शन में लाया है।
 
इस गाने को मीडिया और आलोचकों से काफी अच्छी समीक्षा मिली है। और इससे भी अहम बात यह है कि गाने को दर्शकों से भी खूब प्यार और पॉजिटिव कमेंट्स मिले है। बीटीएस वीडियो में सलमान खान और वेंकटेश मस्ती कर रहे हैं, और उनके पास शायद कुछ जोक्स हैं। 
 
वीडियो में सलमान, राघव जुयाल को लुंगी पहनना और इसमें डांस करना सिखाते दिख रहे हैं, वहीं पायल देव ने कन्फर्म किया कि गाने को मिस नही किया जा सकता है, जो हमें, बाहरी लोगों को, इसकी एक झलक देता है। सबसे बड़ी बात यह है कि बीटीएस वीडियो के आखिर में, राम चरण के पास सलमान खान के लिए एक बिल्कुल प्यारा और खूबसूरत फैनबॉय मोमेंट है।
 
येंतम्मा पायल देव द्वारा रचित हैं, जिसके बैकग्राउंड वोकल्स विशाल ददलानी, पायल देव और रफ़्तार के हैं। वहीं बात करे गाने के बोल की तो वो शब्बीर अहमद के हैं और कोरियोग्राफी जानी मास्टर ने की हैं। सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। 
 
इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर क्यों जीतेन्द्र पहनते हैं सिर्फ सफेद कपड़े?