Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए कौन हैं अदिति राव हैदरी के पहले पति सत्यदीप मिश्रा? रचा चुके हैं दूसरी शादी

अदिति ने 2006 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचाई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए कौन हैं अदिति राव हैदरी के पहले पति सत्यदीप मिश्रा? रचा चुके हैं दूसरी शादी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (16:20 IST)
Aditi Rao Hydari first husband: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि अदिति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ संग मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है। हालांकि बाद में अदिति ने खुद एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ संग सगाई की है। 
 
अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर भी शेयर की। सगाई की खबर आने के बाद अदिति की पहली शादी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। अदिति ने 2006 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचाई थी। 2013 में दोनों का तलाक हो गया था। 
सत्यदीप संग शादी के समय अदिति की उम्र 21 थी। खबरों के अनुसार अदिति की मुलाकात सत्यदीप से 17 साल की उम्र में हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। 
 
जानिए कौन हैं सत्यदीप मिश्रा 
सत्यदीप मिश्रा एक एक्टर हैं। हालांकि उन्हें फिल्मों से खास पहचान नहीं मिल पाई। सत्यदीप को ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहचान मिली। एक्टर बनने से पहले सत्यजीत ने भारतीय राजस्व सेवा में भी नौकरी की। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कॉरपोरेट की दुनिया में वकील के रूप में भी काम किया। 
 
सत्यदीप ने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। उन्होंने चिल्लर पार्टी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इललीगल सीजन वन, थिंकिस्तान, जहानाबाद-लव एंड वार, मसाबा मसाबा जैसे शो में काम कर चुके हैं। 
 
अदिति राव हैदरी से तलाक के बाद सत्यदीप दूसरी शादी रचा चुके हैं। उन्होंने एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता संग 27 जनवरी 2023 को शादी की थी। मसाबा की भी ये दूसरी शादी थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : एआई की मौत?