Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘आपको कैसे पता सुशांत डिप्रेशन में थे?’ मुकेश भट्ट पर भड़कीं कोएना मित्रा, मुंबई पुलिस को भी लिया आड़े हाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘आपको कैसे पता सुशांत डिप्रेशन में थे?’ मुकेश भट्ट पर भड़कीं कोएना मित्रा, मुंबई पुलिस को भी लिया आड़े हाथ
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (15:33 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्‍म पर बहस जारी है। इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है। कंगना रनौत से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई सेलेब्‍स ने नेपोटिज्‍म के मुद्दे पर काफी कुछ कहा। अब एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है। साथ ही, उन्‍होंने मुकेश भट्ट के उस बयान पर नाराजगी जताई जिसमें फिल्‍ममे‍कर ने सुशांत की तुलना परवीन बाबी से की थी।

हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू के दौरान कोएना मित्रा ने कहा, “मुकेश भट्ट से कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई? आखिर मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ क्यों नहीं कर रही है? मेरा मतलब है कि आपको कैसे पता कि सुशांत डिप्रेशन में हैं और अगर आपको पता था तो आपने उसकी मदद क्यों नहीं की? यह  बहुत ही बयान है जहां आप सुशांत सिंह राजपूत को अगला परवीन बाबी कह रहे हैं।”

कोयना मित्रा ने मुंबई पुलिस के साथ भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “'पता नहीं क्यों वे उन चीजों को नहीं देख रहे हैं जो हम देख सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें पूछताछ करने की आवश्यकता है लेकिन उन्हें तलब नहीं किया गया है।”

कोएना ने कंगना रनौत को सपोर्ट करते हुए आगे कहा, “मैं कंगना रनौत से पूरी तरह से सहमत हूं। यहां बहुत गुंडागर्दी है। हमारी इंडस्ट्री मे ग्रुपिज्म है। फेवरिज्म है। अगर इस बीच आप कुछ करने की कोशिश करते हो या आवाज उठाने की कोशिश करते हो तो आपको किसी न किसी तरह से चुप करा दिया जाता है।”
 

बता दें कि, सुशांत की आत्महत्या के बाद फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा था कि मुझे इस बात की आशंका थी कि सुशांत के साथ कुछ बुरा हो सकता है। मुकेश भट्ट ने ‘सड़क 2’ की कास्टिंग के दौरान सुशांत से मुलाकत की थी। उन्हें उस समय लगा कि सुशांत नॉर्मल नहीं हैं, वह डिप्रेशन में हैं और वह उसी तरह रिएक्ट कर रहे थे, जैसे कभी परवीन बाबी किया करती थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म अभिनेत्री कुमकुम का 86 वर्ष की उम्र में निधन