बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी हर फिल्म में अलग-अलग तरह के दमदार किरदार निभाते हैं। आयुष्मान ने 2018 में बधाई हो और अंधाधुंध जैसी बेहतरीन फिल्में दी है।
हाल ही में आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल के साथ करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 6 में पहुंचे। शो के दौरान आयुष्मान खुराना ने एक्टर बनने के स्ट्रगल के दौरान का एक किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर करण जौहर भी हैरान रह गए।
आयुष्मान के मुताबिक, करियर के शुरुआती समय में करण जौहर ने उन्हें इग्नोर किया था। आयुष्मान ने कहा, मैं एक अवॉर्ड शो के दौरान होस्ट था। वहां पर मुझे करण जौहर मिले। तब मैंने उनसे उनका नंबर मांगा। मैंने पूछा, क्या मैं आपका नंबर ले सकता हूं। मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं। करण ने मुझे एक लैंड लाइन नंबर दिया।
आयुष्मान ने आगे बताया कि जब मैंने उस नंबर पर कॉल किया और करण जौहर से बात कराने को कहा। लाइन के दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा कि हम बाहरी लोगों और न्यूकमर्स का ऑडिशन नहीं लेते।
इसके बाद करण ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, मैंने तुम्हें अपना असली नंबर दिया। ये कितनी अच्छी बात है। मैंने जरूर ही ये सोचा होगा कि तुम्हारे अंदर अच्छी प्रतिभा है। करण की सफाई सुनते ही आयुष्मान की हंसने लगे।
करण ने जब आयुष्मान से पूछा कि उन्होंने आज से पहले इस बारे में क्यों कोई बात नहीं की। इस पर आयुष्मान ने कहा-, एक एक्टर बनने के बाद आपको कुछ भी बोलने से पहले बहुत सावधान रहना पड़ता है। जब मैं आरजे था तो खुलकर बात करता था। जो कुछ भी मेरे मन में आता, मैं उसे बयां कर देता था।