Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान ने रोहित शेट्टी को बताया 'क्रिकेटर', सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान ने रोहित शेट्टी को बताया 'क्रिकेटर', सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे
, शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (18:21 IST)
करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के साथ वापस लौट चुके हैं। हाल ही में इस शो में आमिर खान और करीना कपूर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने करण जौहर के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। 

 
शो में आमिर खान ने अपने वन लाइनर से फैंस का दिल जीत लिया वहीं कुछ ऐसा भी कह दिया जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड में आमिर से तीन क्रिकेटर्स के नाम बताने के लिए कहा। इसपर आमिर ने विराट कोहली का नाम लिया। इसके बाद वह रोहित शर्मा का नाम लेने वाले थे, लेकिन आमिर ने गलती से रोहित शर्मा की जगह रोहित शेट्टी बोल दिया।
 


आमिर खान ने अपनी गलती को तुरंत सही कर लिया। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर आमिर खान के मीम्स की बाढ़ आ गई है। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'बाय द वे आमिर खान ने कॉफी विद करण में रोहित शर्मा को रोहित शेट्टी कह दिया।' एक अन्य ने 'रोहित शेट्टी पर काबू नहीं पा सकते।' 
 


बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तनुश्री दत्ता की भविष्यवाणी, अगले साल दिवालिया होगा बॉलीवुड