Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉफी विद करण 7 में अर्जुन कपूर ने कहा: मुझे शो में क्या सोनम कपूर द्वारा ट्रोल करने के लिए बुलाया है

सोनम कपूर आहूजा और अर्जुन कपूर कॉफी विद करण 7 के अगले एपिसोड में आपको हंसाने के लिए हैं तैयार, साथ ही खुलेंगे कई नए राज!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Koffee With Karan7
, मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (13:16 IST)
इस रक्षा बंधन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में होने वाला है बड़ा धमाका क्योंकि शो में करण जौहर के सामने काउच पर नजर आएंगे बॉलीवुड की ब्रदर सिस्टर जोड़ी सोनम कपूर आहूजा और अर्जुन कपूर। शो में अर्जुन और सोनम अपनी चाइल्डहुड से लेकर एडल्टहुड तक की स्टोरीज करेंगे शेयर। इसी के साथ मॉम टू बी सोनम कपूर की इस चैट शो पर ये चौथी अपीयरेंस होगी और जहां वो वही करेंगी जिसमें वो बेस्ट है यानी- हॉटेस्ट कॉन्वर्सेशन। इसके साथ काउच वेटरेन और एक नाम जो हर सेलेब की कॉलिंग लिस्ट में है "हे, करण - इट्स मी!" में शाउट आउट करने वाले अर्जुन कपूर।
 
इस शो में जब सोनम कपूर आहूजा ने अपने भाई के 'डेटिंग लाइफ' के बारे में एक एक्सप्लोसिव बयान और कई अन्य लोगों के साथ खुलासा किया, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अर्जुन कपूर दुखी होकर कहते हैं, "ऐसा क्यों लगता है कि मुझे शो में सोनम के द्वारा ट्रोल होने के लिए बुलाया गया है।" 
 

इस चैट शो के न्यू 'ट्रोलिंग' सेगमेंट में कुछ चीजें सामने आईं लेकिन इसकी हाइलाइट थी जब सोनम कपूर आहूजा ने अर्जुन कपूर से पूछा कि उनके बारे में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात क्या है, उन्होंने कहा, "आप किसी और के तारीफ करने के लिए इंतजार नहीं करते, आप खुद ही अपनी तारीफ कर लेती हैं। क्या मैं अच्छा नहीं दिख रही हूं? क्या मैं इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत नहीं लग रही हूं? मैं खूबसूरत दिख रही हूं।" इस पर सोनम कपूर आहूजा का सेवेज रिस्पॉन्स निश्चित रूप से आपको ROFL बना देगा, उन्होंने कहा "यह अनिल कपूर की बेटी होने का नतीजा है।"
 
ऐसे में सेलिब्रिटी रिश्तेदारी की एक नई साइड सामने लाते हुए, सोनम कपूर आहूजा और अर्जुन कपूर पूरी तरह से दर्शकों के सामने एक मज़ेदार, कैंडिड टॉम एंड जेरी डायनेमिक सामने लाते है जिससे दर्शक एंजॉय करने के साथ साथ प्यार भी करने वाले हैं। हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण एक्सक्लूसिवली डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो रहा है, हर गुरुवार, शाम 7 बजे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Raksha Bandhan Box office prediction बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का