Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की नहीं हुई थी कैंसर से मौत, 5 महीने बाद मां तान्या ने बताई असली वजह

हमें फॉलो करें कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की नहीं हुई थी कैंसर से मौत, 5 महीने बाद मां तान्या ने बताई असली वजह

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (14:11 IST)
टी-सीरीज के को-ऑनर और एक्टर-प्रोड्यूर कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी तिशा कुमार का 20 साल की उम्र में बीते दिनों निधन हो गया था। तिशा लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं। लेकिन अब तिशा की मां तान्या ने खुलासा किया कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं हुई थी। 
 
तान्या ने बताया कि तिशा की मौत की वजह कुछ और ही थी। तान्या ने कहा कि तिशा की मौत का कारण गलत इलाज और मेडिकल लापरवाही है। तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तिशा संग अपने हैप्पी मोमेंट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा नोट लिखा है। 
 
तान्या ने लिखा, 'कैसे, क्या, क्यों' बहुत से लोग लिख रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या हुआ। सच सब्जेक्टिव है और कोई इसे कैसे मानता है उससे रिलेटिव है, जब एक प्योर निर्दोष आत्मा किसी/किसी अन्य के बुरे कर्मों के कारण इनजस्टिस से गुजरती है, तो चीजें कॉम्पलिकेटेड और कंफ्यूजिंग हो जाती हैं और अचानक बहुत देर हो जाती है।
उन्होंने लिखा, लेकिन कोई भी अपने कर्मों के प्रकोप से बच नहीं सकता है, डिवाइन जस्टिस, जैसा कि मैंने पिछली पोस्ट में कहा था: 'कभी-कभी आपका पूरा अस्तित्व किसी और के 'बुरे कर्म' के कारण छीन लिया जाता है, आपके अपने नहीं!' कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिलॉसफी क्या कहती है, कोई फर्क नहीं पड़ता चिकित्सा (गलत) निदान और (गलत) प्रथाओं का बिजनेस है। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वहाँ के लोग 'बुरी नज़र, काला जादू, नज़र आदि' पर विश्वास नहीं करते हैं।
 
उन्होंने लिखा, सत्य स्वयं को प्रकट करने का अपना तरीका निकालता है और वह सामने आएगा। मेरी बेटी तिशा चाहे कुछ भी हो जाए, वो एक बार भी डर या डिप्रेशन का शिकार नहीं हुई। सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू से ही 'कैंसर' नहीं था। उसे 15-1/2 साल की उम्र में एक वैक्सीन लगाई गई थी जो एक ऑटोइम्यून स्थिति का कारण बनी। जिसे गलत डायग्नोज किया गया था (उस समय हमें यह नहीं पता था)।
 
तान्या ने लिखा, माता-पिता, भगवान न करे कि आपके बच्चे को सिर्फ 'लिम्फ नोड सूजन' है तो प्लीज 'अस्थि-मज्जा' परीक्षण या लिम्फ नोड्स के लिए जाने से पहले दूसरी और तीसरी राय लें। लिंफ नोड्स बॉडी के डिफेंस गार्ड होते हैं और ये इमोशनल ट्रॉमा आदि के कारण या पिछले इंफेक्शन जिसे ठीक तरह से ट्रीट नहीं किया गया हो उसकी वजह से सूज जाते हैं। ये सारी जानकारी मिलने से बहुत पहले ही हम 'मेडिकल जाल' में फंस गए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रीन साड़ी पहन रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्‍ट की पतली क‍मरिया, देखिए एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज