Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल में कृति सेनन संग रोमांस करते दिख सकते हैं विक्की कौशल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rehna hai tere dil mein
, रविवार, 28 मार्च 2021 (11:46 IST)
बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्मों का सीक्वल बन रहा है। 'रहना है तेरे दिल में' 2001 में रिलीज हुई एक हिट फिल्म थी, जिसमें आर माधवन और दीया मिर्जा की जोड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।

 
ताजा खबरों की मानें तो निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी काफी दिनों से इस फिल्म का रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कृति सेनन के साथ विक्की कौशल लीड रोल में दिख सकते हैं। इस फिल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी जैकी ने रवि उदयावर को दी है।
 
webdunia
रवि इससे पहले श्रीदेवी अभिनीत 'मॉम' का निर्देशन कर चुके हैं। खबरों के अनुसार एक सूत्र ने बताया, जैकी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल को निर्देशित करने के लिए रवि को साइन कर चुके हैं। यह फिल्म अभी भी बॉलीवुड को चाहने वाले प्रशंसकों के जेहन में बनी हुई है। 
 
खबरों की मानें तो ऑरिजनल फिल्म के कलाकार दीया और माधवन इस फिल्म में कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस सीक्वल की कहानी कैसी होगी और इसमें किन कलाकारों की क्या भूमिका होगी, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
webdunia
ऐसी खबर सामने आ रही है कि 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल के लिए निर्माताओं को एक फ्रेश जोड़ी की तलाश है। इसलिए फिल्म से जुड़ी टीम ने कृति और विक्की को अप्रोच किया है। 'रहना है तेरे दिल में' एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें माधवन और दीया के अलावा सैफ अली खान मुख्य भूमिका में दिखे थे।
 
फिल्म में एक लव ट्राएंगल की कहानी को फिल्माया गया था, जिससे अधिकांश युवा अपना जुड़ाव स्थापित करते हैं। यह फिल्म भी साउथ की फिल्म 'मिनाले' की हिन्दी रीमेक थी। फिल्म में माधवन ने 'मैडी' नामक एक लड़के का किरदार निभाया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' रिलीज, एक्टर ने शेयर किया अनुभव