राकेश रोशन बहुत पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वे कृष 4 क्रिसमस 2020 पर रिलीज करेंगे। वे दो पार्ट एक साथ बनाएंगे। बहुत दिनों बाद अब इस फिल्म को लेकर हलचल हुई है।
प्रियंका चोपड़ा ने शादी कर ली है। बॉलीवुड फिल्मों में रूचि नहीं है। इसलिए उनका फिल्म में होना मुश्किल है। खबर है कि राकेश रोशन ने अपने बेटे रितिक रोशन के लिए हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है।
हाल ही में कृति सेनॉन को राकेश रोशन के ऑफिस में देखा गया जिसके बाद चर्चा चल पड़ी है कि वे कृष 4 में लीड हीरोइन के किरदार में नजर आ सकती हैं। कृति से इसी बारे में बात की गई है।
इसके पहले यामी गौतम के नाम की चर्चा चली थी, लेकिन अब यामी के बजाय कृति को बेहतर माना जा रहा है। फिल्म में वे प्रियंका की जगह लेंगी। कहानी में ऐसा घुमाव दिया जाएगा कि प्रियंका की कमी महसूस नहीं होगी।
यदि कृति को यह फिल्म मिलती है तो यह उनके करियर में बहुत बड़ा उछाल माना जाएगा। फिलहाल तो कृति ने मुंह पर ताला जड़ रखा है।