sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

250 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनेगी रितिक रोशन की कृष 4, राकेश रोशन नहीं करेंगे डायरेक्शन इस बार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कृष 4
, शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (16:22 IST)
वॉर और सुपर 30 की सफलता से रितिक रोशन चार्ज हो गए हैं और एक बार फिर उन्हें अपने करियर में दिलचस्पी जाग गई है। फैंस की डिमांड को मानते हुए उन्होंने अब ज्यादा से ज्यादा फिल्म करने का फैसला लिया है। देर से ही सही, लेकिन सही फैसला है। 
 
कृष सीरिज़ की फिल्में रितिक के दिल के करीब है। उन्हें इस सीरिज़ में बहुत पसंद किया गया है। कृष 4 की चर्चा लंबे समय से सुन रहे हैं, लेकिन अब इसके काम में तेजी आई है। 


 
खबर है कि फिल्म का बजट तय हो गया है। इसे 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया जाएगा। राकेश रोशन अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और उन्होंने कृष 4 के लिए काम फ़िर से शुरू कर दिया है। 
 
राकेश अब फिल्म का निर्देशन करने के मूड में नहीं है। शायद वे उम्र के इस पड़ाव पर किसी तरह का तनाव नहीं चाहते। वैसे भी कृष जैसी सुपरहीरो की फिल्में बहुत ज्यादा समय और मेहनत मांगती है। वे सुपरवाइज़ करेंगे। 


 
आखिर निर्देशन की बागडोर कौन संभालेगा? यह प्रश्न सब की जुबां पर है। इस बारे में सूत्रों का कहना है कि संजय गुप्ता का नाम तय हो गया है। वे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। 
 
राकेश रोशन के लिए संजय गुप्ता 'काबिल' बना चुके हैं। राकेश और रितिक को उनका काम पसंद आया था इसलिए वे संजय गुप्ता को ही इस महत्वाकांक्षी फिल्म के डायरेक्शन का भार सौंपना चाहते हैं। 
 
कृष 4 या तो साल 2020 के सेकंड हाफ़ में शुरू होगी या 2020 के अंत में शुरू हो पाएगी। लेकिन प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बिग बॉस-13' के विरोध में उतरे वृंदावन के साधु-संत