Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुमार सानू ने लता मंगेशकर से सीखी यह खास बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुमार सानू ने लता मंगेशकर से सीखी यह खास बात
, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (17:02 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का द कपिल शर्मा शो इस वीकेंड बेहद सुरीला होने जा रहा है। जाने-माने गायक कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण इस वीकेंड संगीत, हंसी-मजाक और मनोरंजन से सराबोर एक शानदार एपिसोड के लिए मंच पर आएंगे।
 
एक चर्चा के दौरान, उदित नारायण और कुमार सानू ने महान गायिका लता मंगेशकर से मिले अपने अनुभवों और सीख के बारे में बताया। दोनों ने उन मौकों के बारे में बताया जब उन्हें लता जी के सामने गाने में बेहद घबराहट महसूस हुई। 
 
लेकिन लता जी ने न केवल उनके गानों की तारीफ की, बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया और उनकी रिकॉर्डिंग के दौरान आसपास रहने पर जोर दिया। दोनों लता जी के गाने सुनकर और उन्हें अपना आदर्श मानते हुए बड़े हुए हैं। ऐसे में उदित जी और कुमार सानू दोनों उनके सामने गाने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। 
 
कुमार सानू ने कहा, लता जी की एक चीज देखी है मैंने, हमने सीखा है ये उनसे कि सिंगर कोई भी हो, उसको डॉमिनेट मत करो, उनका हौसला बढ़ाओ। ये शिक्षा दी थी उन्होंने हमको।
 
उदित नारायण और कुमार शानू दोनों ने लता मंगेशकर के साथ कई हिट डुएट गाने गाए हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। आगे कपिल शर्मा ने एक बहुत ही अनमोल याद ताजा की, मेरे जन्मदिन पर मुझे फोन आया, मैं लोखंडवाला स्टूडियो में रिकॉर्ड कर रही हूं, आप आ जाओ। तो मैं उनसे मिलने गया। 
 
उन्होंने मुझे बर्थडे पर इतनी खूबसूरत घड़ी दी। मैं बहुत कम पहनता हूं वो, ताकि वो पुरानी ना हो जाए या कुछ खराब ना हो जाए। लता जी, हम आपसे प्यार करते हैं! और वो इतनी प्यारी हैं, इतना प्यार देती है... मेरा भी दिल किया कि मैं ये बात शेयर करूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या हॉलीवुड अब बॉलीवुड की नकल करने लगा है? रयान रेनॉल्ड्स ने कही यह बात