Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान ने खोला राज, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर क्यों मांगी थी माफी?

हमें फॉलो करें आमिर खान ने खोला राज, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर क्यों मांगी थी माफी?
, बुधवार, 20 नवंबर 2019 (14:01 IST)
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर की पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद यह कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी।


आमिर खान ने खुद आगे होकर इस फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली और सभी से माफी मांगी थी। और अब इतने समय बाद आमिर ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था।
हाल ही में जब आमिर से सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने फ़िल्म फ्लॉप होने के लिए फ़ैंस से माफी क्यों मांगी और इसकी जिम्मेदारी क्यों ली जबकि एक दशक पहले तक कोई एक्टर ऐसा नहीं करता था। इसके जवाब में आमिर ने कहा कि, उन्होंने हमेशा अपने काम के प्रति जिम्मेदारी महसूस की है। 
 
webdunia
लेकिन पिछले 18-19 साल से उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं आई, जो अच्छी न चली हो। हो सकता है इसलिए लोगों को लगा हो कि उन्होंने ऐसा पहली बार किया है।

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, चूंकि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म थी। लोगों को इससे बहुत उम्मीद थी। इसलिए वह खुद भी बहुत क्षमाप्रार्थी, आहत और निराश थे कि वो हम गलत साबित हुए। इसलिए उन्हें लगा कि, इसके बारे में बात करनी चाहिए और लोगों से उनकी उम्मीदों पर खरा न उतरने के लिए माफी मांगनी चाहिए। 
 
webdunia
जब आमिर से पूछा गया कि आखिर वो इस असफलता से क्या कुछ सीखते है इस पर आमिर ने कहा कि, असफलता आपको बहुत कुछ सिखाती है। उन्होंने भी बहुत सीखा है। लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इसे सार्वजनिक रूप से साझा करना चाहिए  यह ऐसा कुछ है, जिसे लेकर उन्हें अपनी टीम के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए।
 
एक तरफ जहां आमिर खान साल और दो साल में एक फिल्म करते हैं तो वहीं कई ऐसे अभिनेता हैं जो एक साल में ही दो-तीन फिल्में करते हैं। इस पर आमिर खान कहते हैं कि, 'जब मैं देखता हूं कि मेरे साथ अच्छा काम कर रहे हैं तो मुझे खुशी होती है। उनकी फिल्मों को मैं भी बतौर दर्शक देखता हूं। हम सब अपने आप में अलग हैं, तो किसी और का अधिक फिल्में करना मुझ पर कोई असर नहीं डालता।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग हुआ वायरल, लिखा- जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम....