फिल्ममेकर किरण राव फिल्म 'लापता लेडीज़' के साथ निर्देशन में वापसी कर रही हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर में धमाकेदार कॉमेडी की झलक मिली है, जिसमें प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे होनहार कलाकार दिखाई दिए हैं।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सेट अप और लोकेशन्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। वहीं फिल्म की प्रामाणिकता को जिंदा रखने के लिए, किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर के रियल लोकेशन्स पर की है। इसके लिए उन्होंने सीहोर के लोगों को कास्ट किया है और लोकेशन के तौर पर असली घरों में शूटिंग भी की है।
सेट और निर्मित दुनिया को छोड़ने के पीछे निर्देशक किरण राव का आइडिया यह था कि फिल्म को उसके थीम और सब्जेक्ट से जोड़े रखने के लिए गांव के असली लोगों के साथ रियल लाइफ लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग की जाए। इससे आम दर्शकों को भी रियल अनुभव मिलेगा।
आमिर खान प्रोडक्शंस की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज़' 1 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला है।
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है।