Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यह स्टार किड्स रहे लक्मे फैशन वीक के सितारे, देखें तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें लक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टिव 2017
लक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टिव 2017 के पांच दिनों तक चला। 20 अगस्त की रात को मनीष मल्होत्रा ​​के कलेक्शन के साथ समाप्त हुआ। इस फिनाले के एक दिन पहले बॉलीवुड के स्टार किड्स का फैशन जलवा देखने लायक था। सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर सहित कई और स्टार किड्स ने इस रात को रोशन किया।  

webdunia

 
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने माय सुपरड्राय फैशन ईवेंट एलएफडब्ल्यू 2017 अटेंड किया। जिसमें सुहाना ने सफेद रिप्ड जींस के साथ ब्लैक कलर का चिक डॉनिंग हेलटर नेक टॉप पहन रखा था। जिसके साथ चेन की एक जोड़ी, सैंट लॉरेंट बूट्स और नीयोन रंग का जिमी चू स्लिंग बैग भी कैरी कर रखा था। सुहाना के साथ अनन्या पांडे, शानया कपूर और अनन्या के चचेरे भाई अहान पांडे भी साथ थे। 

webdunia

 
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने सफेद डेनिम के साथ ऑफ शोल्डर टॉप पहन रखा था जिसमें वे वाकई काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसका कॉमबिनेशन उन्होंने एक स्लिंग बैग और ब्लैक हील्स के साथ किया। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने ब्लु सीक्वींड टॉप के साथ डिस्ट्रेस्ड जींस पहनी। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने कैमोफ्लैग जैकेट और कार्गो पैंट को पहनना पसंद किया। 
 
इंटरनेट पर इनके पिक्चर्स देखकर लगता है कि इन स्टार किड्स को बहुत मज़ा आ रहा था और वे मीडिया के सामने भी कम्फर्टेबल रहे और फोटो खींचवाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आर माधवन करेंगे 'फन्ने खान' ऐश्वर्या के साथ रोमांस?