Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान ने की 'बंदिश बैंडिट्स' की प्रशंसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान ने की 'बंदिश बैंडिट्स' की प्रशंसा
, गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (17:07 IST)
म्यूजिकल ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्स’ कि टीम को इस सीरीज में लगे उनके हार्डवर्क के लिए बहुत प्रशंसा और सम्मान मिल रहा है। महान सरोद वादक अमजद अली खान ने भी हाल ही में इस श्रृंखला की प्रशंसा की, जो संगीत के अनुभव को मुख्यधारा के दर्शकों के लिए लाया है।

 
अमजद अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया कि, 'मैं ‘बंदिश बैंडिट्स’ को देखकर बहुत खुश हुं। @Shankar_Live @loy_mendonsa @EhsaanNoorani इनकी संगीत प्रतिभा के लिए मेरी हार्दिक बधाई। भारतीय शास्त्रीय परंपराओं में डूबा संगीत!! केवल शंकर जी ही इसे कर सकते थे जिस तरह से उन्होंने किया हैं! टीम को बहुत-बहुत बधाई।'
 
कई प्रसिद्ध हस्तियों और आलोचकों ने इस सांगीतिक ड्रामा के प्रतिभाशाली कलाकार, कहानी और संगीत के लिए प्रशंसा की है। स्वर्गीय पंडित जसराज ने भी शो के प्रति अपने मूल्यवान शब्दों को व्यक्त किया था। अब, महान सरोद वादक अमजद अली खान की प्रशंसा निश्चित रूप से सफलता के लिए पूरी टीम के लिए खुशी का दिन है।
 
webdunia
दस भाग की श्रृंखला में उभरते हुए कलाकार ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे दिग्गज कलाकार जुडे हुए हैं।
 
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा रचित और निर्मित, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, ऑल-न्यू अमेजन ओरिजिनल सीरीज़ बहुत अलग संगीत पृष्ठभूमि से दो युवा कलाकारों की प्रेम कहानी का अनुसरण करती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिया चक्रवर्ती नहीं जानती संदीप सिंह को, बोलीं- सुशांत से भी नहीं सुना उनका नाम