शूटिंग के लिए टीम तैयार थी। दस दिनों बाद लंदन में शूटिंग शुरू होना थी। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। अचानक हीरोइन की ओर से फोन आता है कि वह यह फिल्म छोड़ रही है और निर्माता के पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाती है।
यह वाकया हुआ निर्माता अभिषेक पाठक के साथ जो 'अतिथि तुम कब जाओगे' का सीक्वल 'अतिथि इन लंदन' नाम से बना रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन (प्यार का पंचनामा वाले), परेश रावल और लिसा हेडन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
लिसा हाल ही में इसलिए भी चर्चाओं में हैं कि वे जल्दी ही अपने बॉयफ्रेंड डीनो ललवानी के साथ शादी करने जा रही हैं। लिसा के फिल्म छोड़ने की वजह अभिषेक इसी बात को मानते हैं। उनका कहना है कि लिसा अब शादी के मूड में हैं इसलिए फिल्म नहीं करना चाहती। उनका यह व्यवहार 'अनप्रोफेशनल' है।
अभिषेक आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं। वे लिसा और उनकी मैनेजमेंट टीम को अदालत में घसीटने वाले हैं। फिलहाल उन्होंने शूटिंग आगे बढ़ा दी है और लिसा की जगह नई हीरोइन ढूंढ रहे हैं, लेकिन इससे उनका बहुत नुकसान हो गया है।