Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां बनने के 9 महीने बाद... लिसा हेडन का दिखा हॉट अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मां बनने के 9 महीने बाद... लिसा हेडन का दिखा हॉट अंदाज
लिसा हेडन ने कम समय में ही अपनी पहचान बॉलीवुड पर बनाई है। हालांकि उन्होंने कभी लीड एक्ट्रेस की भूमिका नहीं निभाई और ज़्यादातर मल्टी-स्टारर फिल्में ही की, लेकिन मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में भी उनका बहुत अच्छा नाम है। 
 
आयशा, हाउसफुल 3 और क्वीन जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस लिसा हेडन अपने बॉडी को लेकर भी काफी सजग हैं। लिसा और उनके पति डिनो लालवानी के घर 17 मई, 2017 को एक नया मेहमान आया। उन्हें बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने जैक लालवानी रखा। 

webdunia

 
बेटे के जन्म के बाद से ही लिसा ने अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखा। लिसा हालांकि हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम बात करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट लाइफ से लेकर मां बनने के बाद तक की बातें सबके साथ शेयर की। 

webdunia

 
मां बनने के 9 महीने बाद लिसा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनकी बॉडी शानदार लग रही है। उन्होंने बिकिनी पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की। मां बनने के बाद उन्होंने अपने आपको बहुत जल्दी ही फिट बना ली है। इस मेकओवर से उनके फैंस बहुत इम्प्रेस हैं। उन्होंने अपने पिक्चर्स अपलोड की जिसमें उनकी बॉडी देखने लायक है। 
 
लिसा फिलहाल सिर्फ अपने बेबी और अपनी बॉडी पर ध्यान दे रही हैं। वे अपनी मदरहुड का पूरा आनंद उठा रही हैं। अभी उन्होंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैन ने अपनी जायदाद की संजय दत्त के नाम