Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2020 के पहले शुक्रवार 6 फिल्में होंगी रिलीज़

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2020 के पहले शुक्रवार 6 फिल्में होंगी रिलीज़
, गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (16:54 IST)
बॉलीवुड भी अंधविश्वास का मारा है और फिल्म निर्माताओं का मानना है कि साल के पहले शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्में असफल रहती हैं, लिहाजा किसी भी बड़ी फिल्म का निर्माता इस दिन अपनी फिल्म प्रदर्शित नहीं करता। 
 
छोटी फिल्म के निर्माताओं के आगे मजबूरी रहती है कि उन्हें सिनेमाघर नहीं मिलते, लिहाजा वे इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करने से नहीं घबराते क्योंकि उन्हें इसी बात की तसल्ली रहती है कि कम से कम फिल्म तो रिलीज हो रही है। 

 
2020 के पहले शुक्रवार को आधा दर्जन फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें से कोई भी बड़े बजट की नहीं है और न ही इनमें नामी सितारे हैं। चूंकि गुड न्यूज़ और दबंग 3 जैसी बड़ी फिल्में अभी भी सिनेमाघरों में हैं लिहाजा इन फिल्मों को इक्के-दुक्के शो मिलेंगे। यह भी जरूरी नहीं है कि हर शहर में ये फिल्में दिखाई जाएं। 
 
जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उनके नाम पर आप भी गौर फरमाएं-  शुभ कुशल मंगल, भांगड़ा पा ले, शिमला मिर्ची, एसिड, इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स और अंतरव्यथा। 
 
अब इनमें से कितनी फिल्मों के नाम आपने सुने हैं ये तो हम नहीं जानते, लेकिन बता दें कि शिमला मिर्च में राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी जैसे सितारे हैं।
 
शोले वाले रमेश सिप्पी ने इसे निर्देशित किया है। वर्षों से अटकी पड़ी थी और अब अचानक रिलीज हो रही है। शुभ कुशल मंगल के जरिये रवि किशन की बेटी अपनी शुरुआत कर रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीना गुप्ता की फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट, शेफ से डायरेक्टर बने विकास खन्ना ने यूं जाहिर की खुशी