Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लॉक अप : पूनम पांडे और मुन्नवर ने की पायल रोहतगी की तारीफ, मंदाना करीमी ने बताया- 'कचरा'

हमें फॉलो करें लॉक अप : पूनम पांडे और मुन्नवर ने की पायल रोहतगी की तारीफ, मंदाना करीमी ने बताया- 'कचरा'
, बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (16:17 IST)
'लॉक अप' के अखाड़े में खिलाड़ियों के बीच की हाथापाई तो अब बहुत सहज जी लगने लगी हैं क्योंकि जब तक हल्ला नही होगा तब तक अटेंशन कैसे मिलेगा। लेकिन जब उसी जेल में खिलाड़ी के मुंह से किसी के लिए तारीफ के शब्द निकल जाए तो मानो यकीन करना बड़ा मुश्किल होता हैं।

 
अपने बेबाकपन की वजह से घर में हमेशा से चर्चा में रही पायल रोहतगी के लिए मुन्नवर और पूनम के मुंह से प्यार के दो शब्द निकल गए हैं। पायल को हमेशा टारगेट पर रखनेवाले इन कैदियों को वह खूबसूरत लगती हैं। 
 
हाल ही में प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें पूनम, मुन्नवर, अंजलि और अली को पूछती हैं कि 'मैं थोड़ा आई मेकअप करू क्या? मेरा फेस वियर्ड लग रहा हैं क्या? इस पर अली और मुन्नवर हंसने लगते हैं। और बोलते हैं ये सवाल ही गलत हैं। क्योंकि तुम वियर्ड नही लग रही हो ये कहकर मुन्नवर कहते है 'इस वक्त पायल तुमसे ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।' और फिर पूनम कहती हैं 'वो तो हैं ही प्रिटी।'
 
मंदाना करीमी ने पायल को कहा 'कचरा'
पायल और मंदाना की लड़ाई भी सेंटर ऑफ अटेंशन लग रही हैं। लड़ाई शुरू होती हैं जब पायल योगा करके लौटती हैं और अपने साथी कैदियों से कहती हैं 'मैं योगा कर रही थी तो ये अपने ब्लैंकेट के अंदर से कहती हैं कि योगा करते–करते मर जा।' इसपर मंदाना कहती हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा और उनकी हिंदी ऐसी भी नहीं है। 
 
तब पायल कहती हैं ऐबुद्धि तो घुटनों में हैं। तुम एक अशिक्षित महिला हो, मंदाना करीमी। और फिर मंदाना पायल के करीब जाती हैं उसपर पायल कहती हैं 'अब ये मेरे ऊपर आ रही हैं। ये मुझे ऐसा कैसे कह सकती हैं।' और इसपर मंदाना उन्हे लूजर–लूजर कहती हैं और बोलती हैं की 'हम तो तुम्हे जेल में चाहते ही नही क्योंकि तुम एक कचरे का ढेर हो। तुम सिर्फ खाती हो और इस जेल की गंदगी हो।'
 
फिर पायल कहती हैं 'तू तो शो छोड़कर चली गई थी तो वापस क्यों आ गई?' और इन सबमें शिवम शर्मा मजा लेते हुए दिखाई देते हैं। 
 
अब मंदाना और पायल के बीच की अनबन आगे क्या शक्ल लेती हैं ये तो थोड़े हफ्तों में पता चल जाएगा। लेकिन जिस तरह से पायल के साथ बाकी खिलाड़ियों की तू-तू मैं-मैं चल रही हैं। दर्शक भी पायल को अपना प्यार बरसा रहे है और शेरनी बोलकर सपोर्ट भी कर रहे हैं। और शायद यही वजह हैं कि हाल ही में जिशान खान और पायल कि किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद पायल ने जीशान और सारे मुस्लिम भाइयों से माफी भी मांगी। जीशान को वह छोटा भाई मानती है, और स्ट्रॉन्ग होकर गेम खेल रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यश ने 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज से पहले सिनेपोलिस के आईमैक्स ऑडिटोरियम में लॉन्च किया सॉन्ग