Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'माजा मा' की सक्सेस से माधुरी दीक्षित बेहद खुश, फैंस का किया धन्यवाद

हमें फॉलो करें 'माजा मा' की सक्सेस से माधुरी दीक्षित बेहद खुश, फैंस का किया धन्यवाद

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (15:24 IST)
प्राइम वीडियो की पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल फिल्म 'माजा मा' को दुनिया भर के दर्शक खूब सारा प्यार दे रहे हैं। यह फिल्म, जो भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम कर रही है, दर्शकों का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश के साथ-साथ दुनिया भर के संदेशों और ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है, जो फिल्म की बोल्ड लेकिन संवेदनशील कहानी और इसके विचारोत्तेजक संदेश की सराहना करते हैं। 

 
सभी अभिनेताओं, खासतौर से बॉलीवुड की ओरिजनल क्वीन- माधुरी दीक्षित, और क्रिएटर्स द्वारा सब्जेक्ट के संवेदनशील उपचार द्वारा शानदार ढंग से दिखाई गई मजबूत भावनाओं की हर कोई बात कर रहा है। फिल्म को मिले प्यार का जश्न मनाने के लिए और प्रशंसकों को अपने पसंदीदा बॉलीवुड आइकन के साथ अनुभव को फिर से जीने का मौका देने के लिए, छात्रों, प्रशंसकों और LGBTQIA+ समुदाय के सदस्यों के लिए मुंबई में माजा मा की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। 
 
webdunia
बॉलीवुड की ओरिजनल क्वीन रानी, ​​माधुरी दीक्षित ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और प्रशंसकों और दर्शकों के साथ बातचीत की और उनकी सराहना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
 
माधुरी दीक्षित ने फिल्म की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म माजा मा को मिल रहे प्यार और तारीफ से मैं बहुत अभिभूत हूं। यह जानकर खुशी होती है कि केवल दो ही हफ्ते के अंदर दुनिया भर में लाखों दर्शकों ने फिल्म देखी है। फिल्म ने इतने कम समय में इतने सारे दिलों और जीवन को छुआ है और एक बहुत ही अहम नरेटिव को दर्शाने में मदद की है। 
 
webdunia
माधुरी ने कहा, मेरे प्रदर्शन की सराहना करने और माजा मा पर प्यार बरसाने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूं। यह शाम शानदार रही है, युवा छात्रों के साथ-साथ LGBTQIA+ समुदाय के सदस्यों के साथ इस अनुभव को फिर से जीना, वास्तव में एक माजा मा उत्सव जैसा लगता है।
 
माजा मा एक हल्की-फुल्की फैमिली ड्रामा है, जो एक गहरा और प्रासंगिक संदेश देती है जो दर्शकों को एक प्रगतिशील समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है जहां हर व्यक्ति को उनके जेंडर या सेक्सुअल प्रेफरेंसेस या झुकाव के आधार पर नहीं देखा और सुना जाता है। फिल्म बातचीत को बढ़ावा देने में सफल रही है, जेंडर आइडेंटिटी के आसपास के भेदभाव को दूर करने और इसलिए, लोगों को स्वीकार करने के लिए कि वे कौन हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विद्युत जामवाल ने किया स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म 'क्रैक' का ऐलान, जैकलीन संग आएंगे नजर