Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दर्शकों को एक बार फिर डराने आ रहे विक्रम भट्ट, इस दिन रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vikram Bhatt Horror Movie

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (12:39 IST)
हॉरर फिल्मों के लिए फेमस निर्देशक विक्रम भट्ट एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। ‍विक्रम भट्ट साल 2011 में रिलीज हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' की सफलता के बाद 'हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा के साथ ही इसकी रिलीज डेट और स्टारकास्ट से पर्दा उठा दिया है। 
 
लगभग 14 साल के बाद यह फिल्म अपने सीक्वल के साथ वापस सिनेमाघरों में लौट रही है। 'हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' के लिए विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ही करेंगे। 
आनंद पंडित ने फिल्म हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट का एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं, हमारी अगली रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में हैं।
 
आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए लिखा है, विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत, आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित, रूपा पंडित और राहुल वी. दुबे द्वारा सह-निर्मित होगी। 26 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहले कभी न देखी गई डरावनी फिल्म देखें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन पर मंडराए संकट के बादल, प्रोड्यूसर ने छोड़ा साथ