Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर महेश भट्ट पर लगाए कई गंभीर आरोप, लीगल एक्शन लेंगे फिल्ममेकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Luviena Lodh
, शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (16:26 IST)
फिल्ममेकर महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल की पत्नी एक्ट्रेस लवीना लोध ने एक वीडियो जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए हैंl लवीना ने कहा कि महेश भट्ट और उनके परिवार के सदस्य द्वारा उन्हें परेशान किया गया।

 
लवीना ने इस वीडियो में कह रही हैं कि सुमित कई कलाकारों को ड्रग्स और महिलाएं सप्लाई करते हैं और महेश भट्ट को इसकी जानकारी है। उन्होंने कहा कि वह सुमित से तलाक लेना चाहती हैं लेकिन उन्हें भट्ट फैमिली शोषण कर रही है।
 
उन्होंने कहा, महेश भट्ट इंडस्ट्री के सबसे बड़े डॉन हैं। वह उनमें से एक हैं, जो इस तरह की व्यवस्था चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाया है।
 
वहीं लवीना के इन आरोपों के बाद महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया है। महेश भट्ट की ओर से कहा गया है कि लवीना लोध के इन आरोपों से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने लवीना के आरोपों से इनकार किया है और कहा कि यह सब झूठ है। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। 
 
विशेष फिल्म्स के वकील ने महेश भट्ट की ओर से कहा, 'यह पोस्ट लवीना लोध द्वारा जारी वीडियो को लेकर है। हम अपने क्लाइंट महेश भट्ट की ओर से आरोपों का खंडन करते हैं। ये आरोप न केवल झूठे और छवि खराब करने वाले हैं, बल्कि कानूनी तौर पर गंभीर परिणाम देने वाले हैं। हमारे क्लाइंट कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाई आर्यन खान संग सुहाना ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल