Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महेश भट्ट होस्ट करेंगे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान पर आधारित टॉक शो हम तुम्हें मरने न देंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेश भट्ट होस्ट करेंगे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान पर आधारित टॉक शो हम तुम्हें मरने न देंगे

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 अगस्त 2024 (16:01 IST)
Mahesh Bhatt Talk Show: भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने एक अनोखे शो की घोषणा की है जिसका नाम 'हम तुम्हें मरने न देंगे' है। महेश भट्ट और ड्रामा टॉकीज प्रस्तुत यह शो भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन की ऐसे पहलुओं और घटनाओ से जोड़ता हैं जिसके बारे अब तक कही लिखा और बताया नहीं गया है। 
 
बीते दिन 15 अगस्त के अवसर पर निर्देशक महेश भट्ट ने इस शो की आधिकारिक घोषणा की हैं यह एक अनस्क्रिप्टेड टॉक शो होगा जिसमें महेश भट्ट स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे और बातचीत करेंगे ताकि इतिहास के पन्नों से छिपी यादों और अनकही कहानियों को उजागर किया जा सके। 
 
भगत सिंह, मंगल पांडेय, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर कई और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के जीवन से जुड़ी अनकही कहानियां, उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलू को पहली बार 'हम तुम्हें मरने नहीं देंगे' के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा।
मंगल पांडेय का व्यक्तित्व कैसा था, बाल गंगाधर तिलक के देश प्रेम के विचार क्या था, महात्मा गांधी भारत की कैसी तस्वीर देखते थे और भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों के पीछे उनका एक अलग ही कोमल व्यक्ति था यह सब दर्शक एक बहुत ही दिलचस्प टॉक शो के जरिए जान पाएंगे। इस शो की मेजबानी दिग्गज फिल्म निर्देशक महेश भट्ट करेंगे, जबकि इसका निर्देशन सुरिता दास करेंगी।
 
महेश भट्ट ने कहा, 'हम तुम्हे मरने न देंगे' एक ऐसा शो है जिसे देखकर आप को अंदाजा होगा कि हम जिन कुओं से पानी पी रहे हैं, वह हमारे पुरखों ने, हमारे शहीदों ने खोदे थे। देश जो अपने अतीत से कट जाता है दिशाहीन हो जाता है। इस शो की मेकिंग के दौरान हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम शहीदों के परिवार वालों से मिलें, उनकी दिल की धड़कन सुनकर आप तक वो बातें लाएं जो इतिहास के पन्नो में कैद नहीं हैं ताकि आज की युवा पीढ़ी जो मनोरंजन में अधिक विश्वास रखती है, उन्हें उन शहीदों के बारे में पता चले जिन्होंने अपनी जानें देकर इस मुल्क को आज़ाद किया।मुझे यकीन है कि आप सब इस शो से जुड़ेंगे।
 
ड्रामा टॉकीज के बैनर तले बन रहे शो 'हम तुम्हें मरने न देंगे' की डायरेक्टर सुरिता दास का कहना है कि हर एपिसोड में, दर्शक दिल को छू लेने वाली बातचीत देखेंगे, जहां उन शहीदों के परिवार के लोग इन असाधारण हस्तियों के साथ अपनी निजी यादें, किस्से और यादगार पल साझा करेंगे। यह बातचीत उन हस्तियों के मानवीय पहलुओं की एक अनूठी और भावनात्मक झलक प्रस्तुत करेगी, शहीदों और देश का निर्माण करने वाले नायकों के सपनों, संघर्षों को आज के युवाओं के सामने प्रस्तुत करेगी। 
 
उन शहीदों की यादों को ताज़ा करते हुए यह शो आज के समाज पर उन रियल हीरोज के प्रभाव की भी बात करेगा। क्रांतिकारियों और देश का निर्माण करने वालों की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है और आधुनिक भारत के दिलों में गर्व और देशभक्ति की भावना पैदा करती है। यह टॉक शो न केवल अतीत के नायकों लिए एक श्रद्धांजलि है, बल्कि इन नायकों की भावना का एक जीता जागता सबूत है। 'हम तुम्हें मरने न देंगे' जल्द ही पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्त्री 2 की सफलता पर कंगना रनौट ने फिल्म की टीम को दी बधाई, बोलीं- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देने के लिए थैंक्यू