स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 28 मई को 138वीं जयंती है। इस मौके फिल्ममेकर और निर्माता संदीप सिंह ने सावरकर की कहानी 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को बयां करने के उद्देश्य से एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर के साथ हाथ मिलाया है।
संदीप सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि वो उनकी कहानी को फिल्म के माध्यम से पेश करने का अधिकार हासिल कर लिया है। वीर सावरकर की सराहना के साथ ही समान रूप से उनकी आलोचना भी की जाती है। उन्हें आज ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्तित्व के रूप में पेश किया जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हैं कि क्योंकि लोग उनके बारे में बहुत कुछ नहीं जानते।
उन्होंने कहा, कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और हमारी कोशिश उनकी जिंदगी और उनके जीवन के सफर को दर्शकों के सामने लाना है।
महेश मांजरेकर ने कहा, मैं हमेशा से वीर सावरकर के जीवन और उनके समय को लेकर आकर्षित रहा हूं। मेरा मानना है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इतिहास में उनका उचित स्थान नहीं मिला... उनका हक नहीं मिला। उनके जीवन ने बहुत से लोगों को प्रभावित किया होगा। मैं जानता हूं कि एक निर्देशक के तौर पर, यह मेरे लिए एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इस चुनौती को स्वीकार करना चाहता हूं।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लंदन, अंडमान और महाराष्ट्र में शूट किया जाएगा। यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और इतिहास की दास्तां को एक नया रूख देगी। मेकर्स का दावा है कि देश की स्वतंत्रता के लिए वीर सावरकर के संघर्ष की पर्दे पर दिखाई जानेवाली दास्तां लोगों के इतिहास को देखने का नजरिए को बदलकर रख देगी।
बता दें कि वीर सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह हिंदू महासभा के सदस्य भी थे। अपनी मृत्यु के पचपन साल बाद भी राजनीतिक स्पेक्ट्रम के दोनों पक्षों में वह सशक्त प्रतिक्रियाएं जगाते रहे हैं।