बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म के कलाकारों के परिवार और दोस्तों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी। मलाइका अरोरा भी यह फिल्म देखने के लिए पहुंचीं। मलाइका ने न सिर्फ फिल्म देखी, बल्कि इसका रिव्यू भी किया है।
मलाइका अरोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 'कुत्ते' का पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने फैंस से सिनेमाघरों में जाकर यह फिल्म देखने की अपील की है।
मलाइका ने लिखा, 'क्या धमाकेदार फिल्म है! जबरदस्त परफॉर्मेंस। अपने नजदीकी सिनेमाघर में देखें। उन्होंने अपने पोस्ट में 'लेट्स गो टू मूवी' स्टिकर्स भी एड किया।
अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोरा का का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी चीयर लीडर।'
बता दें कि फिल्म 'कुत्ते' के जरिए निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya