Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मलाइका अरोरा बनना चाहती हैं एक बेटी की मां

हमें फॉलो करें मलाइका अरोरा बनना चाहती हैं एक बेटी की मां
, गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (15:01 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा अपने फैशन सेंस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों बनी रहती हैं। मलाइका अरोरा का एक बेटा अरहान भी है। लेकिन अब एक्ट्रेस एक बेटी की भी मां बनना चाहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपनी यह इच्छा जाहिर की है। 
 
बता दें कि मलाइका अरोरा डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में कंटेस्टेंट फ्लोरिना गोगोई को स्टेज पर परफॉर्म करते देख काफी भावुक हो गई थीं। तब उन्होंने खुद की एक बेटी होने की इच्छा जाहिर की थी। 
 
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने किसी भी मां के लिए बच्चों के आस-पास होना बहुत ही खूबसूरत होता है। फ्लोरिना ने मेरे दिल को छू लिया। उसका प्रदर्शन और जिस तरह से वह मेरे साथ गहरे तक जुड़ी हुई है। मेरा लड़कियों से भरा परिवार है और अब हम सभी के लड़के हैं।
 
उन्होंने कहा, मुझे एक लड़की की कमी खलती है। मैं अपने बेटे अरहान को बहुत प्यार करता हूं लेकिन काश मेरी भी एक बेटी होती। यह मेरे दिल में चल रही एक भावना है। मेरे कई दोस्तों ने बच्चों को गोद लिया है और यह वास्तव में आश्चर्यजनक है कि बच्चे हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं।
 
मलाइका ने कहा, मैं अपने बेटे अरहान के साथ बहुत सी चीजों पर चर्चा करती हूं, जैसे कि किसी दिन हमें एक बच्चे को गोद लेना चाहिए और उसे एक परिवार और एक घर देना चाहिए। हम हर चीज के बारे में बात करते हैं, और यह हमारे कई विषयों में से एक है।
 
गौरतलब है कि सुपर डांसर चैप्टर 4 में फ्लोरिना गोगोई की शानदार परफॉर्मेंस देखने के बाद मलाइका ने उन्हें कहा था, मैं तुम्हें घर लेके जाऊं क्या? घर पर मेरा एक बेटा है, बहुत समय पहले मैं कहती थी काश मेरी एक बेटी होती। मेरे पास बहुत सुंदर जूते और कपड़े हैं और उन्हें पहनने वाला कोई नहीं है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रानी मुखर्जी ने खरीदा नया घर, इतने करोड़ है कीमत!