Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेहा कक्कड़ ने ऑर्गनाइजर्स पर लगाया था सुविधाएं नहीं देने का आरोप, बीट्स प्रोडक्शन ने बताई सच्चाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neha Kakkar

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 29 मार्च 2025 (12:35 IST)
नेहा कक्कड़ इन दिनों मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में घिरी हुई है। इस कॉन्सर्ट में नेहा करीब तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। इसके बाद वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने सिंगर को जमकर ट्रोल किया था। स्टेज से नेहा कक्कड़ का रोते हुए फैंस से माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया था। 
 
बीते दिन नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कॉन्सर्ट में लेट आने का सारा ठिकरा ऑर्गनाइजर्स पर फोड़ दिया था। नेहा ने कहा था ऑर्गेनाइजर्स कॉन्सर्ट के पैसे लेकर भाग गए और उनके बैंड को खाना, होटल या पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतें भी नहीं दी गईं।
अब शो के आयोजक बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा कक्कड़ के दावों का खंडन ‍किया है। उन्होंने सारी गलती सिंगर की ही बताई है। ऑर्गनाइजर्स ने अपनी तरफ से जो भी खर्चा किया, उसका बिल शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि नेहा कक्कड़ के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें अब मार्गरेट कोर्ट एरिना में किसी भी तरह का शो करने से रोक दिया गया है। 
 
ऑर्गनाइजर्स ने बताया की नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से उन्हें लगभग 529,000 डॉलर यानि 4.52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बिल के स्क्रीनशॉट के अनुसार मेलबर्न शो के वेन्यू और प्रोडक्शन पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए। नेहा और उनके क्रू के लिए खाने और रहने पर 6.84 लाख रुपए और उनके ट्रेवलिंग पर 6.4 लाख रुपए खर्च किए गए।
आयोजक की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें नेहा कक्कड़ एयरपोर्ट से निकलती नजर आ रही हैं। वह आयोजक की तरफ से मुहैया कार में बैठती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इसका प्रमाण यह है कि मेलबर्न में बहुत सारी कारें थीं।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओरी को स्टार बनाने के पीछे है इस एक्ट्रेस का हाथ, खुद बॉलीवुड से हो चुकी है गायब