मांझी की तुलना में ऑल इज वेल महंगी फिल्म है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन मांझी ने ऑल इज वेल को पछाड़ दिया। चौथे दिन मांझी ने जहां 2.70 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया वहीं 'ऑल इज़ वेल' का कलेक्शन 2.10 करोड़ रुपये रहा।
चार दिन में 'मांझी- द माउंटेन मैन' ने 7.55 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया, वहीं इतने दिनों में 'ऑल इज़ वेल' ने 14.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मांझी- द माउंटेन मैन की तारीफ हो रही है और इसका फायदा फिल्म को मिल रहा है। हालांकि एक सीमित वर्ग के दर्शक ही फिल्म देख रहे हैं।