Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनमर्जियां का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड, उम्मीद से कम रहा प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनमर्जियां का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड, उम्मीद से कम रहा प्रदर्शन
निर्देशक अनुराग कश्यप भले ही चर्चा में रहते हों, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। फिल्म समीक्षकों ने भले ही 'मनमर्जियां' की खूब तारीफ की हो, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है। इसका सबूत है बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड के कलेक्शन। 
 
फिल्म ने 3.52 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की जो कि औसत रही। दूसरे दिन कलेक्शन में 45.17 प्रतिशत का उछाल आया। दूसरे दिन फिल्म ने 5.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

ALSO READ: Bigg Boss 12: जसलीन मथारू के इन हॉट पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

तीसरे दिन उम्मीद थी कि फिल्म का कलेक्शन 8 करोड़ के आसपास रहेगा, लेकिन रविवार होने के बावजूद फिल्म महज 5.70 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। इससे फिल्म पर वीकडेज़ पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।

पहले वीकेंड पर यह फिल्म 14.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है जो कि उम्मीद से कम है। पहले सप्ताह तक फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। 
 
फिल्म में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल लीड रोल में हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलीज डेट के साथ जारी हुआ 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का लोगो टीज़र