Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब निवेदन नही नरसंहार होगा, Manoj Bajpayee की फिल्म Bhaiyya Ji का ट्रेलर रिलीज

भैया जी मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब निवेदन नही नरसंहार होगा, Manoj Bajpayee की फिल्म Bhaiyya Ji का ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 9 मई 2024 (14:39 IST)
Bhaiyya Ji Movie Trailer: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' का धमाकेदार ट्रेलर हो गया है। यह मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म हैं। इस फिल्म के जरिए वह बतौर निर्माता भी अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। 
 
ट्रेलर में मनोज बाजपेयी काफी खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वह अपने अपने भाई की मौत का बदला लेते नजर आ रहे हैं। मनोज बाजपेयी अपने जाने-पहचाने देसी सुपरस्टार के अवतार में दिख रहे हैं। फैंस को फिल्म में बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के बीच बेसब्री से इंतज़ार की जाने वाली टक्कर देखने को मिलेगी।
 
इस ट्रेलर में मनोज बाजपेयी के धड़कने बढ़ा देने वाले एक्शन के दृश्यों और गहरे भावनात्मक रूप की एक झलक देखने को मिलती है, जो फिल्म की बेसब्री से इंतज़ार की जा रही रिलीज़ के लिए माहौल को तैयार करता है। बाजपेयी के साथ, इस फिल्म में सुविंदर पाल विक्की सबसे बड़े दुश्मन के रूप में हैं और साथ ही जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी के भी अहम् क़िरदार हैं। 
 
webdunia
अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित, भैया जी एक ज़बरदस्त फ़िल्म होने का वादा करती है। भैया जी, मनोज बाजपेयी और सिर्फ एक बंदा काफी है की पुरस्कार जीतने वाली टीम, जिसमें निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की, निर्माता विनोद भानुशाली और लेखक दीपक किंगरानी शामिल हैं, के बीच एक और उल्लेखनीय सहयोग है।
 
विनोद भानुशाली, समीक्षा शैल ओसवाल और शबाना ररज़ा बाजपेयी प्रस्तुत करते हैं, भैया जी, भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड, एस.एस.ओ. प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियो का एक प्रोडक्शन। बदले की भावना से भरपूर यह ड्रामा विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रज़ा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा निर्मित है। भैया जी 24 मई 2024 को थिएटरों में रिलीज़ होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का नहीं बनेगा सीक्वल, मुकेश छाबड़ा बोले- इससे बहुत सारे इमोशंस जुड़े...