Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। फिल्मों के अलावा मनोज कई सुपरहिट वेब सीरीज में भी काम का चुके हैं। मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। ओटीटी की दुनिया में मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' में भी नजर आए।
वहीं अब मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया है कि 'द फैमिली मैन' के लिए उन्हें काफी कम पैसे मिले हैं। मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें अभी भी ओटीटी पर काम करने की उतनी फीस नहीं मिलती है, जितनी मिलनी चाहिए। यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' से बातचीत में मनोज बाजपेयी से उनके बैंक बैलेंस और फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गली गुलियां' और 'भोसले' जैसे शोज करके मोटा पैसा नहीं कमा सकते।
जब मनोज से पूछा गया कि वह तो 'द फैमिली मैन' जैसे एक बड़े शो का हिस्सा हैं, तो जाहिर है मोटी फीस मिली होगी। इस पर उन्होंने कहा, ओटीटी वाले सिर्फ बड़े स्टार्स को पैसा देते हैं। वो रेगुलर प्रोड्यूसर्स से कम नहीं हैं। 'द फैमिली मैन' के लिए मुझे जितना पैसा मिलना चाहिए था, नहीं मिला।'
एक्टर ने ओटीटी पर काम करने वाले हॉलीवुड स्टार्स को मिलने वाली फीस पर बात करते हुए कहा, 'गोरा आएगा, शो करेगा तो दे देंगे। चीन में बड़े-बड़े ब्रांड्स की फैक्ट्री हैं क्योंकि वहां मजदूरी सस्ती है। उसी तरह हम इनके लिए सस्ते मजदूर हैं। जेक रेयान को भर-भरके पैसे मिलते।'
बता दें कि स्पाई थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन 2019 में स्ट्रीम किया गया था। वहीं सीरीज का दूसरा सीजन 2021 में आया था। इस सीरीज के दोनों की सीजन सुपरहिट साबित हुए थे। फैंस लंबे समय से 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya