Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bhaiyya Ji से मनोज बाजपेयी का रोंगटे खड़े कर देने वाला लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhaiyya Ji से मनोज बाजपेयी का रोंगटे खड़े कर देने वाला लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 मई 2024 (15:25 IST)
Film Bhaiyya Ji: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। वह हर फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'भैया जी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एकदम अलग अवतार में दिखेंगे। साथ ही इस फिल्म के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी भी शुरू करने जा रहे हैं। 
 
बीते दिनों 'भैया जी' से मनोज बाजपेयी का फर्स्ट लुक और टीजर सामने आया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म से मनोज बाजपेयी का एक और दमदार लुक पोस्टर और वीडियो सामने आया है। पोस्टर में मनोज काफी गुस्से में किसी से फोन पर बात करते दिख रहे हैं। 
वहीं वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो बदला लेना चाहता है। मनोज बाजपेयी का किरदार घायल दिखाई दे रहा है। वह बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास धुएं का गुबार दिख रहा है।
 
मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'भैया जी' का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आ रहा है रॉबिन हुड का बाप! मिलिए भैया जी से, 24 मई से आपकी नज़दीकी सिनेमा-घरों में।'
 
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन प्रमुख भूमिका निभा हैं। ‘भैया जी’ को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल और शैल ओसवाल ने प्रोड्यूस किया है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी हैं। 
 
फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अर्जुन कुकरेती ने की है। यह फिल्म कथित तौर पर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो अपने परिवार के लिए खड़ा होता है और अपने परिवार के साथ हुए सभी गलत कामों के लिए संबंधित लोगों से बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्प लेता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुगल-ए-आजम का संगीत देने से नौशाद ने कर दिया था मना, संगीतकार के बारे में रोचक जानकारियां