Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10 लाख रुपये में आप खरीद सकते हैं अमिताभ बच्चन की कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 10 लाख रुपये में आप खरीद सकते हैं अमिताभ बच्चन की कार
अमिताभ बच्चन को महंगी कारों का शौक है और वे लगातार कार बदलते रहते हैं। उनके बेड़े में कई लक्ज़री कारें शामिल रह चुकी हैं। इनमें Lexus LX570, Mercedes-Maybach S500, Porsche Cayman, Bentley Continental GT, Land Cruiser, Rolls Royce, Mercedes-Benz V-Class, Land Rover जैसी कारें शामिल हैं। 
 
हाल ही में एक बात सामने आई है जिसमें अमिताभ की मर्सिडीज़ बेंज़ एस-क्लास कार बिकाऊ है। अमिताभ ये कार बहुत पहले बेच चुके हैं। जिसने खरीदी थी उसने भी बेच दी। अब कार का तीसरा मालिक भी इसे बेचना चाहता है। 
 
एक वेबसाइट के अनुसार यह कार महज 9.99 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसका मेकिंग 2007 का है और ये पेट्रोल कार है। ग्रे कलर की इस कार का नंबर 5050 है। माना जा रहा है कि यह कार तुरंत बिक जाएगी, हालांकि 12 साल पुरानी है, लेकिन एक समय अमिताभ की कार होने के कारण यह विशेष है। 
 
जहां तक फिल्मों का सवाल है तो इस साल बदला जैसी हिट फिल्म दे चुके अमिताभ इस समय ब्रह्मास्त्र, चेहरे, झुण्ड जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' में इस हीरो की धमाकेदार एंट्री