राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी एक आठ साल के बच्चे की है। इस बच्चे का नाम है कान्हू जो कि मुंबई की मलिन बस्ती में रहता है। कान्हू की मां के साथ एक बुरी घटना घटती है। वह इस बारे में प्रधानमंत्री को खत लिखता है।
फिल्म के निर्माताओं ने कोकूयो कैमलिन से हाथ मिलाया है जो स्टेशनरी आइटम्स बनाने के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही एक कैम्पेन भी चलाया गया है। जिसके तहत लोगों से प्रधानमंत्री को संदेश लिखने के लिए कहा गया है और #PMKoChitthi हैशटेग का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
5 मार्च से यह प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। सोशल मीडिया के तहत इन पत्रों को स्वीकार किया जाएगा। ये ऑडियो/वीडियो ब्लॉग्स, ट्वीट या पोस्ट के रूप में हो सकते हैं। शर्त एक ही है कि पत्र का आरंभ मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर से होना चाहिए।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा श्रेष्ठ पत्रों को चुनेंगे। इन्हें वे प्रधानमंत्री के ऑफिस को सौंपेंगे। साथ ही चुने गए लोगों को फिल्म के टिकट और कैमलिन प्रोडक्ट्स का गिफ्ट हैम्पर भी मिलेगा।
15 मार्च को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में ओम कनोजिया, अंजली पाटिल, आदर्श भारती, अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इस फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में कोकूयो कैमलिन से हाथ मिलाया है।