Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिनिषा लांबा की 5 साल में ही टूट गई शादी, लिया तलाक

बॉलीवुड के‍ लिए एक और ऐसी खबर है जो अच्छी नहीं कही जा सकती। फिल्म एक्ट्रेस मिनिषा लांबा की शादी टूट गई है। यह शादी महज 5 साल ही टिक पाई। उनका अपने पति रयान थाम से तलाक हो गया है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिनिषा लांबा की 5 साल में ही टूट गई शादी, लिया तलाक
, मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (13:23 IST)
मिनिषा ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वे कानूनी तौर पर रयान से अलग हो गई हैं। पिछले कुछ महीनों से खबरें आ रही थीं कि मिनिषा और उनके पति के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों की शादी में दरार आ गई है। बताया जाता है कि 2018 से ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था। 
 
इस सिलसिले में हाल ही में मिनिषा ने एक इंटरव्यू दिया और कहा कि ये बातें सही हैं और उनका तलाक भी हो गया है। 'रयान और मैं अलग हो चुके हैं।' मिनिषा ने कहा। 

webdunia

 
रयान एक बिज़नेसमैन हैं। होटल का उनका व्यवसाय है। वर्ष 2013 में दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई। जान-पहचान दोस्ती में और दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। 
 
दो साल तक डेटिंग करने के बाद 6 जुलाई 2015 को मिनिषा ने रयान के साथ शादी कर ली। यह शादी गुपचुप तरीके से की गई थी और किसी को भनक नहीं लगने दी। सिर्फ करीबी लोग इसमें शामिल थे। 

webdunia
Photo : Instagram

 
35 वर्षीय मिनिषा ने फिल्म 'यहां' से बॉलीवुड में कदम रखा था जो 2005 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वे रणबीर कपूर की हीरोइन के रूप में 'बचना ऐ हसीनों' (2008) में भी दिखाई दी, लेकिन उनका करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया। बिग बॉस सीज़न 8 में भी वे नजर आई थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- डिप्रेशन में हूं, समझ नहीं आता क्या करूं?