Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 लाख जीतने की उम्मीद लेकर केबीसी 16 में आए मींटू सरकार, अब करेंगे 50 लाख के सवाल का सामना

हमें फॉलो करें 1 लाख जीतने की उम्मीद लेकर केबीसी 16 में आए मींटू सरकार, अब करेंगे 50 लाख के सवाल का सामना

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (16:20 IST)
इस सप्ताह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, महानायक अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दर्शक पश्चिम बंगाल के रायगंज निवासी एक विनम्र और मेहनती व्यक्ति मिंटू सरकार को हॉटसीट पर देखेंगे। मिंटू की ज़िंदगी दृढ़संकल्प की यात्रा रही है, जो अपार चुनौतियों और उम्मीद दोनों से भरी हुई है।
 
एक छोटी सी किराना और चाय की दुकान के मालिक, मिंटू ने कई मुश्किलों का सामना किया है। उनकी कहानी तब और भी मार्मिक हो गई जब उन्होंने पिछले साल अपने सामने आई कठिनाइयों को साझा किया। जनवरी 2024 में, मिंटू ने अपने पिता को खो दिया, जो सेहत संबंधी कई समस्याओं से पीड़ित थे। 
 
पिता की बीमारी के दौरान, परिवार को इलाज के खर्चों को कवर करने के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन गिरवी रखनी पड़ी। यह जमीन, जो मिंटू और उसके परिवार के लिए बेहद भावनात्मक महत्व रखती थी, उनके पिता की विरासत की आखिरी निशानी थी। 
 
webdunia
अब, मिंटू सरकार एक सरल लेकिन ज़रूरी लक्ष्य के साथ केबीसी में आए हैं, उन्हें अपने पिता की जमीन वापस पाने और अपने परिवार की विरासत को सलामत रखने के लिए एक लाख रुपए की जरूरत है। जबकि मिंटू गिरवी ज़मीन वापस पाने के लिए 1 लाख जीतने की उम्मीद के साथ शो में आए थे, लेकिन उनका दृढ़ संकल्प और बुद्धिमत्ता उन्हें 50 लाख रुपए के सवाल तक ले जाती है, जिसे वह शुक्रवार के एपिसोड में हल करने की कोशिश करते हुए दिखेंगे।
 
दिग्गज मेज़बान, अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान, दोनों ने सम्मानित भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और डिप्लोमेट, विजया लक्ष्मी पंडित से जुड़े एक प्रेरणादायक किस्से को साझा किया। बच्चन ने उनके बचपन की एक कहानी सुनाते हुए कहा, जब विजया लक्ष्मी पंडित बच्ची थीं, एक दिन, वह खेल रही थी और एक पेड़ के नीचे बैठी थी, तभी एक सांप आ गया। सांप कुछ देर रुका और फिर चला गया। सभी ने कहा कि यह तो आपके लिए बहुत शुभ है, किसी वरदान की तरह। एबी बताते हैं कि ज़िंदगी में कैसे सबसे असामान्य घटनाओं को भी आशीर्वाद के रूप में देखा जा सकता है।
 
केबीसी की हॉट सीट पर मिंटू की मौजूदगी प्रोत्सा​हन देती है, न केवल उनके सफर के कारण, बल्कि सभी बाधाओं के बावजूद उनका मार्गदर्शन करने वाली उनकी बुद्धिमत्ता, दृढ़संकल्प और सपनों के कारण भी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 18 : अनुराग कश्यप की हुई घर में एंट्री, बहन नम्रता को याद कर इमोशनल हुईं शिल्पा शिरोडकर