Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mirzapur 2 New Teaser: मिर्जापुर की गद्दी के लिए गुड्डू और मुन्ना में जंग, देखें VIDEOS

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mirzapur 2 New Teaser: मिर्जापुर की गद्दी के लिए गुड्डू और मुन्ना में जंग, देखें VIDEOS
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (15:20 IST)
(Photo : Screenshot of video shared by yehhaimirzapur)
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। यह सीरीज पर 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। हाल ही में मिर्जापुर के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब अमेजन प्राइम ने सीरीज के दो नए टीजर जारी किए, जिसमें गुड्डू (अली फजल) और मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) के बीच मिर्जापुर की गद्दी को लेकर जंग देखने को मिली। दोनों इस गद्दी को हथियाने अपनी-अपनी चाल चल रहे हैं।

पहले टीजर में मुन्ना, अपने पिता कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) से बोलता है, ‘दुश्मन को टाइम रहते निपटाया न जाए पापा तो बवासीर बन जाता है।’ दूसरी तरफ गुड्डू बोलते हुए नजर आता है, ‘हमको छीनना है.. उनका पावर और... मिर्जापुर।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘खास आपके लिए दोनों पक्षों का संदेशा।’

वहीं, दूसरे टीजर में मुन्ना बोलता है, ‘गद्दी पर तो हम ही बैठेंगे।’ कालीन भइया बोलते हैं, ‘गद्दी में चाहे हम रहें या मुन्ना... नियम सेम होगा।’ दूसरी तरफ गुड्डू बोलता है, ‘अभी आएगा मिर्जापुर लेने का।’ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘कौन विलेन और कौन हीरो, ये तो अपने-अपने नजरिये का खेल है।’



पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिवयेंदु शर्मा द्वारा अभिनीत इस गैंगस्टर ड्रामा के पहले सीजन को 2018 के नवंबर में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यश की ‘KGF 2’ की शूटिंग फिर शुरू, अगले साल इस दिन रिलीज होगी फिल्म!