बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' की अगली फिल्म 'बागी 4' घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। मेकर्स एक के बाद एक फिल्म के कलाकारों के फर्स्ट लुक रिलीज कर रहे हैं। बीते दिनों 'बागी 4' से संजय दत्त और फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एंट्री का ऐलान किया था।
अब इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू 'बागी 4' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म के निर्माताओं ने इसकी पु्ष्टि की है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर हरजान संधू की तस्वीर शेयर करते हुए उनका बागी यूनिवर्स में स्वागत किया है।
मेकर्स ने लिखा, 'मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स तक। हम आपको नई प्रतिभा से मिला रहे हैं। बागी 4 में लेडी रिबेल।' इस तरह टाइगर की फिल्म के साथ हरनाज हिंदी सिनेमा में आगाज कर रही हैं।
वहीं 'बागी 4' से बॉलीवुड डेब्यू पर हरनाज ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, '12 दिसंबर हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा। आज, मैं अपनी पहली फिल्म #Baaghi4 के साथ एक नए अध्याय में कदम रख रही हूं। ठीक तीन साल पहले मुझे मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था, और अब, इस महत्वपूर्ण दिन पर, मैं एक नई यात्रा पर निकल पड़ी हूं।'
शहनाज ने लिखा, मैं इस अविश्वसनीय अवसर के लिए दूरदर्शी गुरु, साजिद नाडियाडवाला सर की बहुत आभारी हूं। #NGEFamily में शामिल होना एक सपना सच होने जैसा है, और मैं नाडियाडवाला ग्रैंडसन को मुझ पर विश्वास करने और मेरे बॉलीवुड सपने को हकीकत में बदलने के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देती हूं। ऐसे प्रेरक व्यक्तियों से घिरे इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनना एक परम सम्मान की बात है। नई शुरुआत को गले लगाने और सपनों का पीछा करने के लिए यहां है!
हरनाज कौर संधू का 'बागी 4' में क्या रोल होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हरनाज साल 2022 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। वह फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' में नजर आई थीं। इसके बाद 2023 में उनकी एक और पंजाबी फिल्म 'यारां दियां पौन बारां' रिलीज हुई थी।
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बन रही 'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।