Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रश्मिका मंदाना की मासूमियत से प्रभावित हुईं 'मिशन मजनू' की निर्माता गरिमा मेहता, तारीफ में कही यह बात

हमें फॉलो करें रश्मिका मंदाना की मासूमियत से प्रभावित हुईं 'मिशन मजनू' की निर्माता गरिमा मेहता, तारीफ में कही यह बात

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (13:31 IST)
गरिमा मेहता विचारों को विचारोत्तेजक इमेजरी में बदलने की क्षमता के साथ एक प्रेरित निर्माता हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, सलमान खान वेंचर्स, रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट, सिनेयुग एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों के साथ स्क्रिप्टिंग और निर्माण के दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ गरिमा बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, हीरो जैसी फिल्मों की सहयोगी निर्माता रही हैं। 

 
गरिमा मेहता वर्तमान में अपने प्रोडक्शन हाउस - गिल्टी बाय एसोसिएशन को अपने निर्माता पार्टनर अमर बुटाला के साथ चलाने में सबसे आगे हैं। वे सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म मिशन मजनू को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
फिल्म निर्माण प्रक्रिया में गरिमा ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, एक निर्माता के रूप में, जर्नी ठीक उसी समय से शुरू होती है जब आप किसी विचार को पढ़ते या सुनते हैं जो क्लिक करता है। मिशन मजनू एक विचार था, जब परवेज शेख और असीम अरोरा ने इस घटना को सुनाया था, मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। अमर और मुझे कोई संदेह नहीं था कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताने की जरूरत है। 
 
उन्होंने कहा, फिर हमने इस स्क्रिप्ट को - संवाद मंच पर लाने के लिए स्टोरी पर काम करना शुरू किया। सुमित बथेजा ने हमें संवादों के साथ एक धमाकेदार स्क्रीनप्ले दी और जैसे ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहानी सुनी, वह निर्देशक शांतनु बागची की तरह ऑनबोर्ड आ गए। सौभाग्य से, रॉनी स्क्रेववाला, जो त्वरित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी हामी भर दी और उसके 2 महीने के भीतर पूरी यूनिट लखनऊ में पहला शेड्यूल शुरू कर दी।
 
webdunia
गरिमा ने कहा, मैंने पहली बार सिद्धार्थ और रश्मिका के साथ काम किया। मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान एहसास हुआ कि सिड की भूमिका के बारे में बहुत स्पष्टता थी। वह तारिक था! वह सबटेक्स्ट में जाता है, सही सवाल पूछता है और शॉट देने से पहले 100% क्लियर चाहता है। उनका समर्पण सराहनीय है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि जो कोई भी मिशन मजनू को देखेगा वह न केवल रोमांचित होगा बल्कि उनके प्रदर्शन से गहराई से प्रभावित भी होगा। 
 
रश्मिका मंदाना की तारीफ करते हुए गरिमा ने कहा, रश्मिका मंदाना इतनी शानदार अदाकारा हैं, उन्होंने अंधी लड़की के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए हफ्तों का ट्रेनिंग लिया। तैयारी के दौरान मुझे उनके साथ बातचीत करने का मौका मिला और हम कोरियाई नाटकों और डेसर्ट खाने के अपने प्यार में बंध गए। एक अभिनेत्री के रूप में वह बहुत सहज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक भूमिका की तैयारी के लिए की गई कड़ी मेहनत से आती है। 
 
उन्होंने कहा, आसपास रहने के लिए एक रमणीय व्यक्ति, वह अपनी मुस्कान और सेट पर अच्छे वाइब्स से तनावपूर्ण स्थिति को भी पिघला सकती है। वह सेट पर बेहद मासूम थी। वह ब्रेक के दौरान लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी, और उनमें से ज्यादातर से बेहतर खेलती थी। मुझे उम्मीद है कि यह एक लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते में बदल जाएगा और हम एक साथ कई और बेहतरीन फिल्में करेंगे।
 
सिद्धार्थ और रश्मिका की इस एक्शन पैक्ड फिल्म की कहानी बात करें तो यह पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। यह फिल्म 1970 के दशक में असली घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम होने चुकी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के जरिए क्यों बनीं मां? सरोगेट मदर को लेकर कही यह बात