Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहेंजो दारो बनाम रूस्तम : रितिक रोशन ने बनाया खास प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहेंजो दारो
बाजीराव मस्तानी और दिलवाले की टक्कर में सुपरस्टार शाहरुख खान नए नवेले रणवीर सिंह से मात खा बैठे थे। रितिक रोशन ने इस टक्कर से यह सबक सीखा कि किसी भी फिल्म को हल्के से नहीं लेना चाहिए। 12 अगस्त के रितिक की फिल्म 'मोहेंजो दारो' के सामने अक्षय कुमार की 'रूस्तम' प्रदर्शित हो रही है। यह वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर है। दोनों फिल्मों के निर्माता और अभिनेता, दर्शकों को खींचने के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन रितिक रोशन ने तो खास प्लान तैयार कर लिया है। 
क्या है रितिक का प्लान... अगले पेज पर
 

रितिक रोशन ने हाल ही में स्वीकारा कि फिल्म का पहला पोस्टर बेहद अहम होता है। 'पीके' के पहले पोस्टर ने फिल्म को वो पब्लिसिटी दिलाई थी,   करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नहीं मिलती। लिहाजा, 'मोहेंजो दारो' के पहले पोस्टर पर खासी मेहनत की गई और रितिक पोस्टर से काफी खुश नजर आएं। इस पोस्टर ने लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता को बढ़ा दिया है। रितिक ने फिल्म की पब्लिसिटी के लिए खास व्यूह रचना बनाई है। 'सुल्तान' के रिलीज होने के पहले धीमी गति से प्रचार होगा, लेकिन 'सुल्तान' के रिलीज होते ही धुआंधार तरीके से पब्लिसिटी की जाएगी ताकि 'रूस्तम' से ज्यादा 'मोहेंजो दारो' का नाम सुनाई दे। 
सिनेमाघरों को लेकर खास प्लान... अगले पेज पर

जब दो बड़ी फिल्में साथ में प्रदर्शित होती हैं तो सिनेमाघरों के लिए मारा-मारी हो जाती है। दोनों फिल्मों के निर्माता अच्छे सिनेमाघर, ज्यादा से ज्यादा शो की संख्या और अच्छे टाइमिंग चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में रितिक खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। फिल्म के निर्माता यूटीवी ने देश और विदेश में बेहतरीन सिनेमाघर एडवांस में ही बुक कर लिए हैं। यह बात फिल्म के बिजनेस में अहम भूमिका निभाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंद हो गई अक्षय-सोनाक्षी की फिल्म!