Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mother's Day पर शिल्पा शेट्टी ने बताई मां की अहमियत, बोलीं- शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्रेम का असाधारण उदाहरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mother's Day पर शिल्पा शेट्टी ने बताई मां की अहमियत, बोलीं- शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्रेम का असाधारण उदाहरण
, रविवार, 10 मई 2020 (13:06 IST)
मदर्स डे के मौके पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी इस मौके पर बताया कि उनके लिए और उनकी बहन शमिता के लिए मां क्या है।

 
शिल्पा शेट्टी का कहना है कि कि मां शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्यार' का असाधारण उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस जन्म में यह मां दी है, जिन्होंने मुझे बिना शर्त और निस्वार्थ रूप से प्यार और समर्थन दिया है। 
वह शमिता और मेरे लिए शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्रेम की एक असाधारण मिसाल रही हैं और हमें ऐसा इंसान बनने में मदद की है, जो हम आज हैं। उन्होंने शुरुआती सालों में हमें जो नैतिक और आध्यात्मिक सीख दिया है, वह बहुत ही सुंदर तोहफा है, जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता है।
 
शिल्पा ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर कर अपनी मां शुक्रिया अदा किया है। वहीं अभिनेत्री ने अपनी सास का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने अभिनेत्री को हमेशा प्रोत्साहित किया है। शिल्पा ने कहा, आपके प्यार और आशीर्वाद के बिना यह बिल्कुल भी मुमकीन नहीं हो पाता।' 
 
बता दें कि इस बार शिल्पा शेट्टी के लिए मदर्स डे काफी खास है क्योंकि वह बेटी के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी बेटी को लेकर शिल्पा ने कहा, 'समीशा के जन्म से पहले मैंने 15 दिन का ऑफ ले लिया था और इन दिनों मैं समीशा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हूं। पिछले कुछ महीनों से मैं बस उसी के साथ रहती हूं। कभी उसकी मसाज करती हूं तो कभी उसे खाना खिलाती हूं।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mother's Day : सारा अली खान ने मां-नानी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोलीं- जन्म देने के लिए आपका शुक्रिया...