mouni roy latest photos: टीवी की नागिन मौनी रॉय अक्सर अपनी ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। मौनी रॉय अपने लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल मौनी हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	मौनी रॉय ने इस बार व्हाइट कलर की साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में मौनी आईने के सामने खड़ी होकर पोज देती दिख रही हैं। 
 
									
										
								
																	
									
										
										
								
																	
	मौनी ने व्हाइट साड़ी के साथ मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है। मौनी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 
 
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	तस्वीरों में आईने पर धूल लगी हुई हैं। लेकिन मौनी की मदहोश कर देने वाली अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है। तस्वीरों में मौनी एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा, 'इसे कला बनाओ।' फैंस और सेलेब्स मौनी की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।