Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मूविंग इन विद मलाइका : मलाइका अरोरा ने किया अपनी इनसिक्योरिटीज का खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मूविंग इन विद मलाइका : मलाइका अरोरा ने किया अपनी इनसिक्योरिटीज का खुलासा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (16:40 IST)
बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोरा इन दिनों अपने चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो में वह अनफ़िल्टर्ड बातचीत के जरिए फैंस को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक दे रही हैं 
 

कंपेरिजन्स और इनसिक्योरिटीज आज किसी भी पेशे का हिस्सा है। मलाइका अरोरा अपने आसपास की ज्यादा से ज्यादा चीजों से रूबरू होती हैं, और साथ ही उनकी जैसी ग्रेसफुल और बोल्ड, स्टार जो हमेशा अपने सबसे अच्छे रूप में है, वह हर दिन मजबूत होती जा रही है। 

ऐसे में अपनी खास दोस्त नोरा फतेही के साथ एक कैंडिड बातचीत में, मलाइका ने अपनी इनसिक्योरिटीज के बारे में बताया और बताया कि कैसे वह आज भी इसे बेहद शालीनता से संभालती हैं। मलाइका ने कहा, आखिर में मैं एक इंसान हूं। ऐसे भी दिन होते हैं जब मैं बैठती हूं और मैं सोचती हूं कि अरे यार वह काम मेरा हो सकता था। 
 
उन्होंने कहा, यह कई बार होता है और यह कुछ ऐसी चीजें जो किसी को भी बना और बिगाड़ सकती हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो यंग, खूबसूरत होने के साथ बेहद टैलेंटेड भी है। आपको अपने जीवन के हर दिन इस तरह की इनसिक्योरिटीज से निपटना होगा।
 
मलाइका अरोरा अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करती नजर आती हैं। यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सोमवार से गुरुवार तक प्रसारित होता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के 8 साल बाद पिता बनेंगे निर्देशक एटली, पत्नी कृष्णा प्रिया ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा