Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी के रिटायरमेंट पर उनके फिल्मी पिता अनुपम खेर बोले- जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी के रिटायरमेंट पर उनके फिल्मी पिता अनुपम खेर बोले- जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
, रविवार, 16 अगस्त 2020 (11:36 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के रिटायमेंट की घोषणा के बाद लोग भावुक पोस्ट कर रहे हैं।

 
बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने भी धोनी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने धोनी और उनके पिता के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे महेंद्र सिंह धोनी जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है!!! हम भले ही आपको खेल के मैदान में मिस करें! लेकिन हमारे दिलों पर आप हमेशा राज करेंगे, जीते रहो, आपका फिल्मी पिता।'
 
बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने करीब 2 साल की तैयारी और क्रिकेट प्रैक्टिस की थी। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से माना जाता है।
 
वहीं धोनी के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था। विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिए मशहूर धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रनआउट हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसलीन मथारू ने बॉयफ्रेंड से तोड़ा रिश्ता, बोलीं- नहीं मिल रही हमारी कुंडली