बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर इतनी बेहतरीन शुरुआत करेगी। शायद वे धोनी ब्रैंड को कम आंक रहे थे। फिल्म की अद्भुत शुरुआत का श्रेय धोनी को ही जाता है। उनके प्रशंसक सिनेमाघरों पर टूट पड़े और छुट्टी न होने के बावजूद पहले दिन का कलेक्शन 21.30 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन का कलेक्शन लगभग 23 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। यानी कि दो दिन में फिल्म का कलेक्शन लगभग 44 करोड़ के आसपास है।
फिल्म समीक्षकों को भी फिल्म पसंद आई है और आम दर्शक की भी यही राय है। फिल्म दूसरे हाफ में धीमी जरूर पड़ती है, लेकिन फिर लय पकड़ लेती है। निर्देशक नीरज पांडे ने धोनी की जिंदगी में घटी घटनाओं को बहुत ही अच्छे तरह से पेश किया है और धोनी के प्रशंसक को यह फिल्म पसंद आ रही है।